भारत में बाघों की घटती संख्या के मुख्य कारण निम्न हैं-
बाघों को मारकर उनको व्यापार के लिए चोरी करना।
बाघों के आवासीय स्थलों का सिकुड़ना अर्थात् वन क्षेत्रों का घटना।
बाघों के भोजन के लिए आवश्यक जंगली उपजातियों की संख्या में कमी होना।
जनसंख्या में वृद्धि होना।
बाघों की खाल तथा हड्डियों का व्यापार होना।