हिमालयन यव भारत में हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में पाया जाता है। हिमालयन यव पेड़ की छाल, पत्तियों, टहनियों और जड़ों से टकसोल नामक रसायन निकाला जाता है तथा इसको कुछ कैंसर रोगों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है। इससे बनाई गई औषधि विश्व में सबसे अधिक बिकने वाली कैंसर औषधि है।