भारत में चिपको आन्दोलन ने अनेक क्षेत्रों में वन कटाई रोकी एवं स्थानीय पौधों की जातियों को प्रयोग करके सामुदायिक वनीकरण अभियान को सफल बनाया। टिहरी में किसानों के बीज बचाओ आन्दोलन ने दिखा दिया है कि रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के बिना भी विविध फसल उत्पादन द्वारा आर्थिक रूप से व्यवहार्य कृषि उत्पादन संभव है।