एशियाई चीता स्थल पर रहने वाला विश्व का सबसे तेज स्तनधारी प्राणी है। यह बिल्ली परिवार का एक अजूबा और विशिष्ट सदस्य है जो कि 112 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से दौड़ सकता है। इनके आवासीय क्षेत्र और शिकार की उपलब्धता कम होने के कारण ये लगभग लुप्त हो चुके हैं।