भारत में जल संकटग्रस्त संसाधन-
भारत में जल के अत्यधिक प्रयोग से जल की कमी हो गई है।
भारत में जल प्रदूषित किये जाने के कारण उपयोग में लाने योग्य नहीं रह गया है।
वर्षा की कमी के कारण जल और भी अधिक संकटग्रस्त हो जाता है। फसलें सूख जाती हैं, पीने के पानी का राशन करना पड़ता है।