भारत में लौह अयस्क का कुल अनुमानित भंडार लगभग 420 अरब मैट्रिक टन है जिसके उत्पादन के लिए उड़ीसा का क्योंझर, बोनाई, मयूरगंज, बादामपहाड़, झारखंड का गुआ, नोआमुंडी, जामादा, महाराष्ट्र का चांदा, छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर, मध्यप्रदेश में जबलपुर, कर्नाटक का कुद्रेमुख एवं बावाबूदन पहाड़ी प्रसिद्ध है।