खनिजों को धात्विक और अधात्विक दो भागों में बाँट सकते हैं। धात्विक खनिजों में धातु पाया जाता है । ये भी दो प्रकार की होती है
- लौहयुक्त खनिज-ऐसे खनिजों में लोहे का अंश मिलते हैं। जैसे-लौह अयस्क, मैंगनीज, टंगस्टन इत्यादि ।
- अलौह खनिज-ऐसे खनिजों में लोहे का अंश काफी कम या नहीं के बराबर होता है। जैसे-सोना, चाँदी, टीन इत्यादि ।
अधात्विक खनिजों में धातु नहीं होते हैं । जैसे-चूना पत्थर, अभ्रक, जिप्सम इत्यादि । ये खनिजें भी दो प्रकार की होती हैं-
1.कार्बनिक खनिज-इन खनिजों में जीवाश्म अर्थात् कार्बन के अंश होते हैं । जैसे-कोयला, पेट्रोलियम आदि ।
2.अकार्बनिक खनिज-इन खनिजों में जीवाश्म नहीं होते । जैसे-अभ्रक, ग्रेफाइट इत्यादि ।