(a) तंतुरूप उपकरण परागनलिका के बीजान्ड की सहायक कोशाओं में प्रवेश में सहायता करता है। तंतुरूप उपकरण एक अंगुली-सदृश प्रवध के रूप में पाया जाने उपकरण है जिसमें एक आवरण से घिरी हुई माइक्रोफाइब्रिल्स की कोर होती है। इसका कार्य स्थानान्तरण कोशाओं की भाँति उपापेचयी पदार्थों का संवहन है, येह केन्द्रक से भोजन के अवशोषण में सहायता करता है।