(1) बीसलपुर परियोजना-राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह नगर के पास बीसलपुर गाँव है, यहाँ बनास नदी पर सिंचाई और पेयजल उद्देश्य से इस परियोजना का निर्माण किया गया है। इस परियोजना से राज्य के जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई अन्य क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति की जाती है।
(2) सरदार सरोवर परियोजना-यह परियोजना गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान राज्यों की संयुक्त परियोजना है। इसका निर्माण गुजरात में नर्मदा नदी पर किया गया है इस परियोजना से, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में नहर द्वारा बाड़मेर व जालोर जिलों में सिंचाई एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध हो रही है।