(c) अधिकतर द्विवर्षीय (biennials) पौधों में यह देखा गया है कि पुष्पन से पूर्व इन्हें ठंडे तापमान की आवश्यकता होती है। अतः कम तापमान पर पौधों में पुष्पन की क्रिया आरम्भ करवाने को बसन्तीकरण कहते है। बसन्तीकरण का संवेदन ग्रहण करने वाले पदार्थ को वर्नेलिन कहते हैं।