(b) माइमोसा पुडिका ( छुई-मुई) की पत्तियों में कंपानुकंचनी गति होती है। इस पौधे में पर्ण का आधार फूला हुआ होता है, इसे पर्णवृन्ततल्प पर्णाधार (Pulvinous leaf base) कहते हैं। पर्णवृन्ततल्प पर्णाधार के बीच वाले भाग में संवहन ऊतक होता है। इसका निचला भाग उद्दीपन के लिए संवेदनशील होता है। पत्ती को स्पर्श करने पर उद्दीपन के कारण ऑक्सीजन संवहन ऊतक द्वारा पर्ण के आधार तक पर्णवृन्ततल्प में पहुंच जाता है। इससे मृदूतक कोशिकाओं का जल आस-पास की कोशिकाओं में विसरित हो जाता है तथा निचला भाग श्लथ हो जाने से पत्तियां झुककर बंद हो जाती हैं।