जल के अवशोषण के कारण द्वार रन्ध्रों का कोशिकाएँ फूल जाती है जिसके कारण रन्ध्र खुल जाते हैं जबकि द्वारा-कोशिकाओं के सिकुड़ने के कारण रन्ध्र बंद हो जाते हैं। रन्ध्रों का खुलना तथा बन्द होना का नियमन द्वारा-कोशिकाओं में स्फीति परिवर्तनों के कारण होता है। द्वार-कोशिकाएँ जब स्फीति होती है तब रन्ध्र खुल जाते है, जबकि शिथिल अवस्था में रन्ध्र बंद हो जाते हैं।
कॉलम (I) | कॉलम (II) |
---|---|
(i) फ्लोएम | (क) उत्सर्जन |
(ii) नेफ्रॉन | (ख) भोजन का परिसंचरण |
(iii) शिराएँ | (ग) रुधिर का थक्कन |
(iv) रुधिर पट्टिकाएँ | (घ) विऑक्सीजनित रुधिर |