(a) चिपको आंदोलन वनों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था। चिपको आंदोलन भारत के हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामवासियों द्वारा 1970 तथा 80 के दशक में चलाया जाने वाला एक अनोखा आंदोलन था जो वनों की अंधाधुंध कटायी से प्रकृति को नुकसान पहुंचाने के विरुद्ध था। पहला चिपको आंदोलन अप्रैल 1973 में हुआ। अगजे पांच वर्षों में यह आंदोलन उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में फैल गया। 1980 में चिपको कार्यकर्ता हिमालय के वनों की कटाई पर 15 वर्षों की रोक लगाने का मुकदमा जीत गए।