(d) वर्ष 1997 में पार्टी III (COP - 3) सम्मेलन में, जलवायु परिवर्तन पर क्योटो, जापान-द-क्योटो सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में विकसित राष्ट्रों ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में विशेष लक्ष्य तक कटौती हेतु सहमति व्यक्त की। एक सामान्य रुपरेखा ने इसे कुछ विशिष्टता के साथ आगामी कुछ वर्षों में होने के लिए परिभाषित किया है। इसे क्योटो प्रोटोकॉल के नाम से जाना गया।