(a) जैव भूगोल, जीवधारियों के भौगोलिक वितरण का अध्ययन है। जीवाश्म-विज्ञान, जीवाश्म तथा जीवाश्म चिन्हों के आधार पर प्राचीनकाल का अध्ययन है। शारीरिकी आंतरिक संरचना का अध्ययन है। भ्रूणीय विज्ञान भ्रूण के विकास का अध्ययन है जहां युग्मनज से सन्तति तक होने वाले विकास का अध्ययन किया जाता है।