(a) पॉलीसम अथवा पॉलीराइबोसम mRNA अणु तथा दो या दो अधिक राइबोसम्स का एक संमिश्रण है, जोकि सक्रिय ट्रांसलेशनल प्रक्रिया के दौरान निर्मित टोता है। सन् 1963 के समय इसे इर्गोसोम्स कहा जाता था। परंतु बाद में जोनाथन वार्नर तथा अलेक्स रिच ने पॉली सम नाम दिया।