(b) सीक्रेटिन ड्योडिनल कोशाओं द्वारा स्रावित होता है तथा जठरांत्र मार्ग की गतिविधियों का निषेधन करता है। कोलेसीस्टोकाइनिन अग्नाशयी एन्जाइमों के स्रावण को उद्दीपित करते हैं। प्रोलेक्टिन हार्मोन, अग्र पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है, पेराथर्मोन, पेराथाइराइड ग्रन्थियों द्वारा स्रावित होता है, एस्ट्रोडिआल, अण्डाशय द्वारा स्रावित होता है तथा प्रोजेस्ट्रान, कार्पस ल्यूटियम द्वारा स्रावित होता है।