दो विद्यार्थी एक 10 मी. ऊँची कक्ष विभाजक दीवार द्वारा 7 मी. के अंतर पर हैं। यदि ध्वनि तथा प्रकाश दोनों प्रकार की तरंगें वस्तु के किनारों पर मुड़ सकती हैं। तो फिर भी वे विद्यार्थी एक-दूसरे को देख नहीं पाते। यद्यपि वे आपस में आसानी से वार्तालाप किस प्रकार कर पाते हैं।