(a) लाइकेन के जड से कार्बोनिक अम्ल का अल्प स्राव होता है जो चट्टानों के परत को घोलाने लगता है जिससे पोपक अवयव अवमुक्त होते है। अन्य पोपक पदार्थ जैविक व अजैविक दोनों के जल तथा वायु जनित कणों से प्राप्त होते हैं। लाइकेन में शैवाल पाया जाता है जो प्रकाश संश्लेपण के द्वारा शर्करा का निर्माण करता है जो कवक वाहो भाग को उपलब्ध होता है। इसके बदलो में शैवाल को लाइकेन ऊतक में आश्रय प्राप्त होता है।