(d) शिराओं में रिक्तिका बड़ी होती है क्योंकि उनकी मध्य परत ट्यूनिका मीडिया जोकि धमनियों में चक्रीय चिकनी पेशियों व इलास्टिक रेशों का बना जाल होती है (रक्त वाहिनियों की भित्ति ट्यूनिका एक्सटर्ना, ट्यूनिका मीडिया व ट्यूनिका इन्टर्ना) की बनी होती है, शिराओं में पतली होती है।