(d) हृदय लब-डुप ध्वनि उत्पन्न करता है, लब की ध्वनि रक्त दाब द्वारा द्विवलन और त्रिवलन कपाट को बन्द् करने के कारण होती है। डुप, की ध्वनि तब उत्पन्न होती है जब रक्त महाधमनी में बहता है, जो अर्द्धचन्द्राकार कपाट पर दबाव डालता है तथा उसको बन्द करता है जिससे रक्त पुन: निलय में न जा सके।