(b) स्थलीय जन्तु के लिए जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं होता। इसलिए वे अति परासरी मूत्र का स्रावण करते हैं तथा जल का संरक्षण करते हैं। विकल्प (3) व (4) जलीय जन्तुओं के लक्षण हैं, जिन्हें लवणों के प्रवेश व जल की हानि की समस्या से जूझना पड़ता है। विकल्प (1) ताजे पानी के जन्तुओं का लाक्षणिक गुण है।