(a) बार्डर लाइन पर्सोनेलिटि व्याधि (BPD) के लक्षण हैं- भावनात्मक अस्थिरता, अविश्वसनीय मूड, अत्यधिक सक्रियता, बैचेनी व व्यग्रता है। जबकि शिजोफ्रोंिया में, व्यक्ति अपने विचारों को नियन्त्रित नहीं कर पाता। कभी वह अत्यधिक प्रतिक्रिया दिखाता है तो कभी उसे आवाजें ( ध्वनि ) आने का भ्रम होता है।