(c) फाईट या फ्लाईट (लड़ो या उड़ो) जैसी आपातकालीन क्रिआयों द्वारा अधिवृक्क ग्रन्थि का सक्रियकरण होता है जिसके फलस्वरूप अधिवृक्क को मेड्यूला भाग का सक्रियण होता है तथा आपातकाल हॉर्मोन (एपिनेफ्रीन) एवं नॉर-रेपिनेफ्रीन हॉर्मोन का स्रावण बढ़ जाता है। नॉर एपिनेफ्रीन या नॉरऐेड्रीनेलिन सामान्यवस्था में ह्दय गति एवं रुधिर दाब का नियमन करता है।