(d) नर हार्मोन, अन्तराली या लीडिग कोशिकाओं द्वारा स्रावित होते हैं, जो वृषणों की सेमीनीफेरस नलिका के बीच स्थित संयोजी ऊतक की स्ट्रोमा में होती है। वे एन्ड्रोजेन्स ( मुख्यतः टेस्टोस्टीरान) उत्पन्न करती है। सरटोली कोशिकाएं दीर्घ एपिथीलिय (उपकला) कोशिकाएं होती हैं जो शुक्राशय में पायी जाती हैं तथा वृद्धि करते शुक्राणुओं का पोषण करती हैं।