(b) पानों के सम्पक में हाने पर, अण्डा सम्पुट आहार-अक्षम मेरासिडियम लार्वा बनाता है। मेरासीडियम घोंघे के शरीर में प्रवेश कर स्पोरोसिस्ट का निर्माण करता है। स्पोरोसिस्ट, रेडिया में विकसित हो जाता है। रेडिया, सरकेरिया बनाती है जो घोंघे से बाहर आ जाता है। ये पुटिकायुक्त होकर मेटा सरकेरिया बनाते है।