(d) गन्ने के कल्म में भिन्न पर्वातरों की लंबाई में विभिन्नता अंतर्निवेशी विभज्योतक के कारण होती है। अंतर्निवेशी विभज्योतक जो कि शीर्षस्थ विभज्योतक का भाग नहीं होता, घास (गन्ना) की पर्वर्संधियों के मध्य में पाया जाता है जिसके कारण तने में अनुलंब वृद्धि होती है।