(c) प्लाज्मोडेस्मेटा सहलग्न कोशिकाओं के बीच के संयोजन होते हैं। प्लाज्मोडेस्मेटा सूक्ष्म छिद्र होते हैं जो कि पादप कोशिकाओं के बीच पदार्थों का आदान-प्रदान तथा संपर्क के लिए अंतर्कोशिकीय जीवद्रव्ययी पुलों की तरह कार्य करते हैं। कोशिका विभाजन के समय प्लाज्मोडेस्मेटा का निर्माण तब होता है जब अन्त:द्रव्ययी जालिका का कुछ भाग पैतृत कोशिका को विभाजित करने वाली नयी भित्ति पर रह जाता है।