Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
$0.1 \ mol \ L^{-1} \text{KCI}$ विलयन से भरे हुए चालकता सेल का प्रतिरोध $100$ ओम है। यदि सेल का प्रतिरोध $0.02 \ mol \ L^{-1} \ \text{KCI}$ विलयन भरने पर $520$ ओम हो तो $0.02M \ \text{KCI}$ विलयन की मोलर चालकता ज्ञात कीजिए $(0.1 M \ \text{KCI}$ विलयन की चालकता $1.29 \ Sm^{-1}$ है$)$
$1.5$ ऐम्पियर की धारा $AgNO_3$ के एक वैधुत अपघट्य में से अक्रिय इलेक्ट्रोड के साथ गुजरती है। जमा हुई सिल्वर का भार $1.5 g$ था तो ज्ञात कीजिये कि कितने समय तक धारा बहती हैं ?
$Na _2 SO _4$ के लिए $\lambda_{ m }$ की गणना कीजिए। $\Lambda_{ Na ^{+}}^0=50.1 S cm ^{-1} mol^{-1}$ तथा $\Lambda_{ SO _4^{2-}}^0=160.0 S cm ^{-1} mol^{-1}$ है। इसमें प्रयुक्त नियम की परिभाषा लिखिए।
निम्नलिखित युग्मों में से किसमें अधिक विद्युत धारा प्रवाहित होगी तथा क्यों? (a) $25^{\circ} C$ पर $KCl$ विलयन तथा $50^{\circ} C$ पर $KCl$ विलयन (b) $0.2 M CH _3 COOH$ विलयन तथा $2 M CH _3 COOH$ विलयन (c) $25^{\circ} C$ पर $NH _4 OII$ विलयन तथा $75^{\circ} C$ पर $NH _4 OH$ विलयन (d) $25^{\circ} C$ पर $AI$ का तार तथा $50^{\circ} C$ पर $AI$ का तार।
$Fe ^{2+} \rightarrow Fe ^{3+}\left( E ^{\circ}=-0.77 V\right)$तथा $Cu \rightarrow Cu ^{2+}\left( E ^{\circ}=-0.34 V\right)$इन मानों के आधार पर ज्ञात कीजिए कि Cu2+ आयन, Fe2+ आयन से अपचयित हो सकता है या नहीं
निम्नलिखित अभिक्रियाओं वाले गेल्वेनी सेल का मानक सेल विभव परिकलित कीजिये।
$2 Cr ( s )+3 Cd ^{+2}( aq ) \longrightarrow 2 Cr ^{+3}( aq )+3 Cd ( s )$
$Fe ^{+2}( aq )+ Ag ^{+}( aq ) \longrightarrow Fe ^{+3}( aq )+ Ag ( s )$
दिया हैं $E _{ Cr ^{+3} / Cr }^0=-0.74 V ; E _{ Cd ^{+2} / Cd }^0=-0.40 V$
$E _{ Ag ^{+} / Ag }^0=+0.80 V ; E _{ Fe ^{+3} / Fe }^0=+0.77 V$
गलित $\ce{AICI3, CuSO4,} $के जलीय विलयन तथा गलित $\text{NaCl}$ से भरे विभिन्न विद्युत अपघटनी सेलों में $3$ फैराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कैथोड पर प्राप्त $\text{Al, Cu}$ तथा $Na$ की मात्राओं का अनुपात क्या होगा$?$