Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
$H_2$ तथा $O_2$ का उपयोग करने वाले ईंधन सेल का स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए। इसमें इलेक्ट्रोड अभिक्रिया के समीकरण लिखिए। ईंधन सेल का एक उपयोग भी दीजिए।
$Mg ^{2+}$ आयन के विलयन से $1$ ग्राम $Mg$ प्राप्त करने के लिए आवश्यक विद्युत की कीमत $5.00$ रुपए है तो $Al ^{3+}$ से $10$ ग्राम $Al$ प्राप्त करने के लिए आवश्यक विद्युत की कीमत ज्ञात कीजिए। $(Al$ का परमाणु भार $=27$ तथा $Mg$ का परमाणु भार $=24 )$
यदि $298 K$ पर $CH_3COOH, \text{HCI}$ एवं $NaCl $ के लिए अनन्त तनुता पर मोलर चालकताओं के मान क्रमशः $390.5, 425.4$ एवं $126.4 S \ cm^2 mol^{-1} CH_3COONa$ की अनन्त तनुता पर मोलर चालकता ज्ञात कीजिए।
$0.001 M KCI$ विलयन युक्त चालकता सेल का प्रतिरोध 298 K पर 1500 ओम है। सेल स्थिरांक का निर्धारण कीजिए यदि 298 K पर $0.001 MKCI$ विलयन की चालकता का मान $0.146 \times 10^{-3} S cm ^{-1}$ है।
सेल $Zn _{( s )}\left| Zn _{( aq )}^{2+} \| Cu _{( aq )}^{+2}\right| Cu _{( s )}$ के लिए सेल बिभव का मान धनात्मक है। इससे क्या निष्कर्ष प्राप्त होता है$?$
गलित $\ce{AICI3, CuSO4,} $के जलीय विलयन तथा गलित $\text{NaCl}$ से भरे विभिन्न विद्युत अपघटनी सेलों में $3$ फैराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कैथोड पर प्राप्त $\text{Al, Cu}$ तथा $Na$ की मात्राओं का अनुपात क्या होगा$?$