(d) हाइपोथैलेमस अग्रमस्तिष्क के डाइनसिफैलॉन का एक भाग है। यह भाग निजीविषा एवं जीवन आनन्द हेतु विभिन्न प्रकायों को अंजाम देता है। मानव मस्तिष्क एवं मानव शरीर के मध्य यह एक सम्बन्ध निश्चित करता है, तन्त्रिका तन्त्र एवं अंतःस्त्रावी तन्त्र के मध्य सम्बन्ध स्थापना, भूख, प्यास, भावना, क्रोध, नींद, सन्तुष्टि, प्रसन्नता इत्यादि कार्यों का नियन्त्रण, वसा उपापचय, रूधिर दाब, जल सन्तुलन एवं शरीर के ताप का नियमन (homeostatis) इत्यादि क्रियाओं का नियन्त्रण भी हाइपोथैलेमस द्वारा किया जाता है। लघु कालिक स्मृति प्रमस्तिष्क का कार्य, शरीर का सन्तुलन चलन में समन्वयन इत्यादि कार्य पश्चमस्तिष्क के सेरीबेलम द्वारा नियन्त्रित किए जाते हैं।