व्यापारी और यात्री किसी नये देश में पहुँचने पर जाने-अनजाने वहाँ नई फसलों के बीज बो देते थे। उदाहणार्थ, नूडल्स चीन से पश्चिमी देशों में पहुँचे और पास्ता अरब यात्रियों के साथ पाँचवीं सदी में सिसली पहँचा। आलू, सोया, मूंगफली, मक्का आदि अमेरिका से यूरोप एवं एशिया के देशों में पहुँचे।