(b) ICBN (इन्टरनेशल कोड ऑफ बोटैनिकल नामेनक्लेचर)-यह वानस्पतिक नामकरण की ऐसी सहिंता है जो जन्तु वैज्ञानिक एवं जीवाणु वैज्ञानिक नामकरण से पृथक है। यह संहिता पादप समझे जाने वाले सभी वर्गिकीय समूहों पर समान रूप से लागू होती है भले ही इन समूहों को पूर्व में पादप न माना जाता हो।