(b) अनुबन्धित प्रतिवर्तनों (प्रशिक्षण से व सीखकर विकसित किये गये प्रतिवर्तन) को सर्वप्रथम रशियन-वैज्ञानिक इवान पावलोव द्वारा कुत्तों में प्रदर्शित किया गया। वह कुत्तों को खाना देने पर घन्टी बजाया करता था, कुछ समय पश्चात केवल घंटी बजाने पर ही कुत्तों के मुँ में पानी आ गया अर्थात कुत्तों ने घंटी व भोजन के सम्बंध को सीख लिया था और यह कुत्ते के प्रतिवर्त में अंकित हो गया।