(a) केन्द्रक के बिल्कुल चारों ओर उपस्थित कोशिका द्रव्य में प्रोटीन संश्लेषण की सामग्री उपस्थित होती है। कोशिकाद्रव्य के इस भाग को पेरिकेरियॉन कहते हैं। द्रमिकाएं सामान्यतः छोटी, आगे की ओर सँकरी एवं अत्याधिक शाखित प्रवर्ध है जो कि सँख्या में एक या अनेक हो सकती है। यह दोनों केवल तन्त्रिका कोशिकाओं में पाए जाते हैं।