ट्राइकोडर्मा कवक का उपयोग अनेक पादप रोगों के उपचार व नियंत्रण में किया जाता है तथा बैकुलोवायरस प्रजाति विशिष्ट एवं संकरे स्पेक्ट्रम कीटनाशीय गुणयुक्त होते हैं और कीटों व आर्थोपोड्स को नष्ट करते हैं। इनका पौधों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है इसीलिए समाकलित कीट प्रबंधन कार्यक्रम में सहायता के लिए हानिकारक कीटों को मारने व लाभदायक कीटों के संरक्षण के लिए इनका उपयोग करते हैं।