(b) जापान में खरगोश मिनामाटा रोग से मुक्त हैं। इस रोग का नामकरण वहां की मिनामाटा खाड़ी के नाम पर किया गया है। यह रोग पारे के प्रदूषण के कारण पैदा होता है। मिनामाटा रोग पारा से प्रदूषित जल में स्थित मछलियाँ खाने से होता है। खरगोश शाकाहारी होता है अतः इस बीमारी से यह बचा रहता है।