(b) r-RNA राइबोसोम में पाया जाता है तथा प्रोटीन संश्लेषण में भाग लेता है, m-RNA, पोलीपेप्टाइडों के निर्माण के लिए DNA से कूटित सूचनाएं लाता है।
t-RNA अमीनो अम्लों के कोशिकीय कोष से एपिसोम्स के स्थानान्तरण में भाग लेता है जिसके परिणाम स्वरूप पोलीमराइजेशन होने से पोलीपेरटाइडों का निर्माण होता है।