(b) स्ट्रोप्टोकोंक्कस में झिल्ली-परिसीमित अंगक नहीं पाये जाते हैं। स्ट्रेप्टोकॉक्कस एक प्रकार की बैक्टिरिया है जो किंगडम मोनेरा (Monera) के अंतर्गत आता है। किंगडम मोनेरा में पाये जाने वाले जीव प्रोकैरियोट्स होते हैं जिनमें झिल्ली-परिसीमित अंगक जैसे-माइटोकॉडड्रिया, इंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम, गॉल्जी इत्यादि का अभाव होता है। सैक्करोमाइसीज, क्लैमाइडोमोनस तथा प्लाजमोडियम यूकैरियोटस (सुकेंद्रकी) हैं जिनमें झिल्ली-परिसीमित अंगक पाये जाते हैं।