(d) परभक्षी एक प्रकार का जीवों के मध्य अंतः संबंध है जो दो स्पीशिज के सदस्यों के बीच होती है जिसमें एक स्पीशिज का सदस्य दूसरे स्पीशिज के सदस्यों को पकड़ता है एवं मार देता है। एमेंसेलिज्म (अमोजिता) एक प्रकार का संबंध है जिसमें एक स्पीशिज को नुकसान पहुंचता है तथा दूसरा अप्रभावित रहता है। परजीवी वह जीव है जो किसी जीव के शरीर के बाहर (बाहय परजीवी) या शरीर के भीतर (इंडोपारासाइट) रहता है।