(d) मध्यकाय (mesosome) कुछ जीवाणुओं (जैसे-बैसीलस सबटाइलिस) में सूत्रकणिका का कार्य करता हैं जीवाणु कोशाभित्ति के अन्दर जीवद्रव्य, फॉस्फोलिपिड एवं प्रोटीन की बनी जीवद्रव्य कला से घिरा रहता है। जीवद्रव्य कला अन्तर्वर्लित होकर, मध्यकाय संरचना बनाती है। इस जीवद्रव्य कला में इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र तथा ऑक्सीकीय फॉस्फोरीलीकरण के विकर उपस्थित होते हैं। यह जीवाणु में श्वसन अंग तथा माइटोकॉंण्ड्रिया का कार्य सम्पन्न करता है।