(a) राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण के स्थल होते हैं। माइटोकान्ड्रिया पर ATP का संश्लेषण होता है। गाल्जी काम्पलेक्स जटिल जैव रसायनों के स्रावण में भाग लेते हैं। कोशिका द्रव्य के विशेषीकृत स्टेन क्षेत्र जो सेन्ट्रिओल के युग्म को घेरे होते हैं, सेन्ट्रोसोम कहलाते हैं।