कालीबंगा की खोज पुराविद अमलानंद घोष ने की। इन्होंने राजस्थान में दृषद्वती और सरस्वती नदी की घाटी में करीब दो दर्जन पुरास्थलों की खोज की। इनमें हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी के किनारे स्थित कालीबंगा प्रमुख है। बाद में डॉ. बी.बी, लाल और बी.के. थापर के निर्देशन में यहाँ खुदाई की गई।