अधिकांश पादपों में अण्डाशय से फल का निर्माण होता है, जिसे सत्य फल कहते हैं, परन्तु जब अण्डाशय के अलावा पुष्प के अन्य भाग भी फल के निर्माण में भाग लेते हैं, तो आभासी फल कहते हैं। सेब, काजू आदि में पुष्पासन से फल का निर्माण होता है अतः ये असत्यफल कहते हैं।