(c) एपिथीलियल ऊतक, सघन व्यवस्थित कोशाओं की एक या अधिक स्तरों से बना होता है जो बेसमेन्ट झिल्ली के ऊपर होता है। ग्रन्थियां विशिष्टीकृत एपिथीलियल कोशाएं होती हैं तथा शरीर के काम आने वाले (शरीर के लिए उपयोगी) रसायनों का स्रावण करती हैं। पेशी ऊतक, लम्बित व सकुंचनशील कोशिकाओं जिन्हें मायोसाइट्स कहते हैं, का बना होता है।