(a) स्क्वेमस कोशिकाएं पतली, चपटी प्लेटों के समान होती हैं। केन्द्रक का आकार, कोशिका के प्रकार पर निर्भर करता है तथा एपीथीलियम (उपकला) के प्रकार को पहचानने में सहायता करता है। स्क्वैमस कोशिकाओं में उदाहरण के लिए, केन्द्रक क्षैतिज, चपटे व अण्डाकार प्रकार के होते हैं क्योंकि कोशिकाएँं पतली चपटी होती हैं। वे गुहाओं जैसे, मुख, रक्त वाहिनियों, हृदय व फेफड़ों के अस्तर तथा त्वचा की बाह्य परत बनाती हैं।