(b) नेफ्रीडिया (वृक्क) उत्सर्जी अंग है। केंचुए में नेफ्रीडिया होते हैं- पटीय (सेपटल) नेफ्रीडिया, ग्रसनीय नेफ्रीडिया व इनटेगयुमेन्टेरी (कवचीय, आवरणीय) नेफ्रीडिया। पटीय नेफ्रीडिया उत्सर्जी द्रव को बाहर नहीं निकालते बल्कि इसे आंत में उड़ेल देते हैं। इसलिए इन्हें एन्टेरोनेफ्रिक नेफ्रीडिया भी कहते हैं।