(a) केंचुओं मे कोई कंकाल नहीं होता, परंतु जमीन में बिल खोदने के दौरान उसका अग्रसिरा स्फीत हो जाता है एवं एक द्रव चालित कंकाल के रूप में कार्य करता है। ऐसा सीलोमी द्रव के कारण होता है। सीलोम एक दूधिया क्षारीय सीलोमी द्रव से भरी होती है। इस सीलोमी में जल, लवण, प्रोटीन्स एवं चार प्रकार की कोशिकाएं- म्यूकोसाइस,अमीबोसाइट्स, वृत्ताकार कोशिकाएं एवं क्लोरैगोजन कोशिकाएं होती है।