राजस्थान में विभिन्न प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, अत: राजस्थान को खनिजों का अजायबघर भी कहा जाता है। राजस्थान का वॉलेस्टोनाइट, जास्पर, सीसा-जस्ता इत्यादि खनिजों में एकाधिकार है। संगमरमर, ग्रेनाइट, कोटा स्टोन, बलुआ पत्थर, चांदी, जिप्सम, रॉक फॉस्फेट, केलसाइट, फॉस्फॉराइट, बालक्ले, सोपस्टोन एवं ताँबा के उत्पादन में भी राज्य अग्रणी है। खनिजों की उपलब्धता एवं उत्पादन में, राजस्थान का अरावली पर्वतमाला क्षेत्र सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देश का अधिकतम सीसा-जस्ता राजस्थान में उत्पादित किया जाता है, इसके उप-उत्पाद के रूप में चाँदी, केडमियम भी प्राप्त होता है। उदयपुर के देबारी में जस्ता रोधक संयंत्र तथा चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में सीसा-जस्ता शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है।