खरीफ फसल :
1.मानसून आने के साथ ही अर्थात् जून-जुलाई में बोये जाने वाली और अक्टूबर- नवम्बर में काटी जाने वाली फसलें खरीफ फसल कहलातो
2.जैसे – धान, मक्का, जूट, मूंगफली आदि।
रबी फसल :
1.अक्टूबर-नवम्बर में बोये जाने वाली तथा मार्च-अप्रैल, में काटी जाने वाली फसलें रबी फसल होती है ।
2.जैसे गेहूँ, चना, मटर, मसूर, जौ इत्यादि